featured

बाहुबली-२: फिल्म ने छुआ 1330 करोड़ का आंकड़ा

एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 16 दिनों के अंदर 1300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने भारत में 1090 करोड़ रुपए की कमाई की है और विदेशों में अब तक कुल 240 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसा जादू चला है कि इस हफ्ते रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में सरकार-3 और मेरी प्यारी बिंदु भी बाहुबली-2 के आगे फीकी पड़ गईं। “मेरी प्यारी बिंदु” ने पहले दिन 1 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की और राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म सरकार-3 ने 2 करोड़ 25 लाख रुपए की कमाई की। देखना यह होगा कि बाहुबली-2 के बिजनेस का यह सिलसिला कहां जाकर थमता है।

गौरतलब है कि फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन रिलीज होने के बाद नए नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के बाद से ही यह मीडिया में छाई हुई है। अब फिल्म बाहुबली 2 बीबीसी समेत पूरे पश्चिमी मीडिया में छाई हुई है। यह फिल्म पिछले हफ्ते अमेरिका में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बीबीसी न्यूज पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में मजबूत किरदार हैं लेकिन भारत में सुपरहीरो की अवधारणा बैटमैन और सुपरमैन तक ही सीमित है।

दंगल और बाहुबली देसी एंटरटेनर हैं। राजामौली की ये फिल्म उस कहानी पर फोकस करती है कि राजमाता शिवगामी भल्लालदेव की जगह बाहुबली को महिष्मती के राजा के रूप में क्यों चुनती है। प्रभास और बाहुबली और शिवा बनकर वापस आए हैं। वह फिल्म के मेन अट्रैक्शन हैं। प्रभास इस फिल्म के लिए काफी कमिटेड रहे हैं। उनकी यह डेडिकेशन पर्दे पर नजर आती है। प्रभास ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने उनका पूरा साथ दिया है। फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है और दोनों की परफॉर्मेंस फिल्म की हाईलाइट है। कुल मिलाकर फिल्म एक तगड़ा एंटरटेनमेंट डोज है।

Leave a Reply

Exit mobile version