featured

बिना कोई रन दिए झटक लिए चार विकेट

SI News Today

आईसीसी महिला विश्वकप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेल गए 12वें मैच में वेस्टइंडीज ने सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रविवार (2 जून, 2017) को लीसेस्टर में हुए मैच में वेस्टइंडीज ने महिला आईसीसी वर्ल्डकप का छठां सबसे कम स्कोर बनाया है। विरोधी टीम की गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 48 रनों पर ढेर हो गई। टीम के 11 बल्लेबाजों में से आधे तो बिना रन बनाए ही पवेनियन लौट गए जबकि पांच बल्लेबाजों ने दहाई अंक का आंकड़ा तक पार नहीं किया। सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहीं जिन्होंने 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज का शीर्षक्रम शुरुआती दौर से ही साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम नजर आ रहा था। स्कोरबोर्ड पर 16 रन आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। और 25 ओवर में 48 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गई।

साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइली और डेन वान निकर्क ने वेस्टइंडीज के पूरे बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निकर्क ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए बिना रन दिए चार विकेट हासिल किए। 24 साल की गेंदबाज 3.2-3-0-4 के रिकॉर्ड के साथ ड्रेसिंग रूम में वापस आईं। साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वान निकर्क विश्व की ऐसी पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए महज 6.2 ओवर जीत हासिल कर ली। इससे पहले 1997 में खेले गए विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम न्यूजीलैंड के आगे 55 रन पर ऑल आउट हो गई थी। विश्व कप में सबसे कम रन पर ऑल आउट होने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम पर दर्ज है। पाकिस्तानी महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1997 में महज 27 रन पर सिमट गई थी।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version