featured

बेबाक करण जौहर ने बताया, किन शर्तों पर करते हैं सेक्स, जानिए…

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्मों और मजेदार टॉक शोज के लिए जाने जाते हैं। करण अपनी सेक्स लाइफ को लेकर तब विवादों में आ गए जब उन्होंने अपनी बायोग्राफी (एन अनसूटेबल बॉय) रिलीज की। करण अच्छी तरह जानते हैं कि ऑडियंस को अपने साथ कैसे जोड़े रखना है। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस नेहा धूपिया के रेडियो शो नो फिल्टर नेहा में सेक्स संबंधी अपनी रुचियों पर बात की। उन्होंने बताया कि कौन सी चीजें हैं जो सेक्स के बारे में उन्हें उत्तेजित करती हैं और कौन सी बातें हैं जो उनका मन खराब कर देती हैं।

1. बत्तियां बुझा दो- करण जौहर ने बताया कि ज्यादा तेज रोशनी सेक्स के मामले में मूड ऑफ करती है इसलिए माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए या तो लाइट्स डिम होनी चाहिए या उन्हें ऑफ होना चाहिए।
2. पर्दे गिरा दो- सेक्स के मामले में करण का पसंदीदा वक्त दिन का है लेकिन यदि पर्दे गिरा दिए जाए और घर में शांति हो तो वह दिन में भी तैयार हैं।
3. सुबह-सुबह भी चलेगा- करण ने कहा कि सुबह सुबह का वक्त सेक्स के लिए सबसे अच्छा होता है।
4. होटल में…- करण ने कहा कि होटल कई बार बत्तियां बंद नहीं होती हैं और जब तक आप स्विच ढूंढेंगे मेरा मूड ऑफ हो जाता है।
करण जौहर ने नेहा के सामने इस बातों का खुलासा कर तो दिया लेकिन इसके बाद वह अचानक से काफी शाय हो गए। बता दें कि करण की आखिरी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल थी।

Leave a Reply

Exit mobile version