ब्राजीलियन मॉडल से एक्ट्रेस बनीं ब्रूना अब्दुल्ला ने फिर से हॉट फोटोशूट करवाया है. जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीर को शेयर किया है. जिसमें वो बिना इनरवियर के जैकेट पहनी हुई नजर आ रही हैं.
बिना इनरवियर के कराया फोटोशूट
मॉडल और अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया है. जो कि हाल ही में कराए गए उनके हॉट फोटोशूट की है. ब्रूना के इस ग्लैमरस फोटोशूट को सिड नायडू ने खींचा है. फोटोग्राफर ने भी ब्रूना की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें वो बार-बार अपने जैकेट को ठीक करती हुई नजर आ रही हैं.
ऐसे कई फोटोज कर चुकी हैं शेयर
ब्रूना ने इससे पहले कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें उनका ऐसा लुक दिखाई दिया है. ब्रूना ने कुछ दिनों पहले ही श्रीलंका के बीच के और अंडर वॉटर के वीडियोज भी शेयर किए थे. साल 2007 में ब्रूना पहली बार बॉलीवुड फिल्म ‘कैश’ के गाने ‘रहम कर’ में दिखी थीं. उसके बाद साल 2010 में वो सोनम कपूर और इमरान खान की फिल्म ‘आई हेट लव स्टोरीज’ में भी नजर आई थीं.