टीम इंडिया के जबराट खिलाड़ी हैं महेंद्र सिंह धोनी। मैदान में दिमाग ठंडा रखते हैं, इसलिए कप्तान कूल कहलाते हैं। और दिमाग भन्ना जाए, तो सारी समस्या बल्ले से हल कर देते हैं। खामियाजा गेंदबाजों को छक्के और चौके खाकर भुगतना पड़ता है। आज हम आपको धोनी के कुछ ऐसे ही धाकड़ छक्के दिखा रहे हैं, जिन्हें आपके साथ विपक्षी टीमों के वे गेंदबाज भी जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे, जो उन मैचों में धोनी के सामने गेंदबाजी कर रहे थे। देखिए वीडियोज –
इंडियन प्रीमियर लीग से लेकर टेस्ट मैचों में वह रौद्र अवतार दिखा चुके हैं। 162 मीटर से लेकर 120 मीटर लंबे ताबड़तोड़ छक्के मारना उनकी पहचान बन चुकी है। और फिर उनके हेलीकॉप्टर शॉट की तो बात ही निराली है।