featured

मां ऐश्वर्या के साथ अपने नाना के चौथे पर पहुंची आराध्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णाराज राय के पिता की शनिवार को मौत हो गई थी। जिसके बाद मुंबई के बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड्स एंड में उनका चौथा रखा गया। इस दौरान पूरे बच्चन परिवार के साथ आराध्या भी नजर आईं।

बता दें कि पिता कृष्णाराज काफी समय से लीलावती अस्पताल के आई.सी.यू में एडमिट थे। उनकी कंडिशन क्रिटिकल होने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। खबर के मुताबिक, ऐश के पिता की तबियत जनवरी से ही खराब चल रही थी।

बता दें कि ऐश्वर्या के पिता कैंसर से पीड़ित थे और उनकी बीमारी वापस से उभर गई थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लगातार अस्पताल में भी देखा जा रहा था।

Leave a Reply

Exit mobile version