जब भी निजी जिंदगी का सवाल आता है तब अजय देवगन को एक समझदार व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। इसी वजह से उनके फैंस के लिए यह काफी चौंकाने वाली बात थी कि उनके पसंदीदा एक्टर ने अपनी छुट्टियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक्टर इस समय अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं।इ स बात की जानकारी भी उन्होंने खुद दी। कल अपने परिवार के साथ अजय ने एक तस्वीर शेयर की थी। आज एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बीच पर बनी लकड़ी की रोड पर साइकिल चला रहे हैं। उनके साथ दो नौजवान लड़के भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है-
कल शेयर की गई तस्वीर में अजय नजर नहीं आ रहे थे लेकिन उनकी पत्नी काजोल और बेटी न्यासा नजर दिख रही थीं। तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिख- विटामिन एफ यानी फैमिली। तस्वीर में काजोल और न्यासा स्विमसूट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इसके अलावा काजोल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक अपनी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है जिस पर काफी लाइक्स मिल चुके हैं। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह गोलमाल और बादशाहो की शूटिंग में बिजी हैं। डायरेक्टर मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म बादशाहो में उनके ईशा गुप्ता, इमरान हाश्मी और इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगे।
गोलमाल अगेन फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी इंस्टॉमेंट है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी लेकिन फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तुषार कपू अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में तब्बू, परिणीति चोपड़ा और नील नितिन मुकेश जैसे नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की गोलमाल फन अनलिमिटेड साल 2006 में आई थी।
गोलमाल रिटंर्स 2008 में और गोलमाल 3 साल 2010 में रिलीज हुई थी। इन तीनों ही फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। गोलमाल अगेन इस साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी। वहीं काजोल की बात करें तो वह आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले में शाहरुख खान के अपोजिट दिखीं थीं।