भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अपने एक ट्वीट की वजह से सोशल साइट्स पर छाई हुईं हैं। दरअसल मिताली राज ने रविवार (20 अगस्त) को एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए मिताली राज ने लिखा, ‘कितना अहम दिन था आज, कुछ स्पेशल महिलाओं के साथ खड़े हुए।’ हालांकि भारतीय टीम की कप्तान की तस्वीर का एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था। ट्विटर यूजर आशिम दास चौधरी ने लिखा, ‘माफ करना श्रीमति कप्तान। आप अजीब लग रही हैं। पसीना निकल रहा है।’ वहीं आशिम को मिताली राज ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं जहां हूं। क्योंकि इसके लिए मैंने मैदान पर बहुत पसीना बहाया है। इसमें शर्मिंदा होने का मुझे कोई कारण नहीं दिखाई देता।’
दूसरी तरफ कई यूजर्स ने मिताली राज के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। श्रद्धा कपूर लिखती हैं, ‘महिलाओं के लिए आईपीएल शुरू करने का अब ये सही समय है।’ वहीं एक यूजर मिताली राज के लिए एक गाना टैग करते हैं। सैम लिखते हैं, ‘बहुत अच्छा मिताली दी। हम प्रशंसकों को उत्तर नहीं देते हैं लेकिन इन मूर्खों को उत्तर देना चाहिए। उनके साथ ऐसे ही शब्दों में बात की जानी चाहिए। सुषमा लिखती हैं, ‘बहुत अच्छा जवाब मैडम। मगर प्लीज ऐसे लोगों को रिप्लाई मत करिए।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखती हैं, ‘बहुत अच्छा। मगर आपको इसका जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोग लायक नहीं हैं। इनकी तरफ ध्यान मत दीजिए। दूरी बनाए रखिए। लेकिन मैं स्वीकार करती हूं आपने बहुत अच्छा जवाब दिया है। बहुत अच्छा काम।’ स्मृति मंधाना नाम से यूजर लिखती हैं, ‘बहुत अच्छा जवाब ऐसे बीमार लोगों के लिए। ऐसे लोगों की तरफ ध्यान मत दो। हम आपके साथ हैं।’