featured

रविंद्र जडेजा और मैथ्यू वेड की नोंकझोंक, कहा- मैच हार जाओ साथ में डिनर करेंगे

धर्मशाला में हो रहे टेस्ट मैट में भारत को बढ़त दिलाने में रविंद्र जडेजा के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। 221 रन पर अश्विन का विकेट गिरने के बाद वो ही टीम के संकटमोचक बने और साहा के साथ मिलकर 96 रनों की पारी खेली। हालांकि 63 रन बनाकर वो कमिंस की गेंद पर आउट हो गए। जडेजा भारतीय पारी के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

धर्मशाला में अच्छी बल्लेबाजी के अलावा वो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के साथ हुए तकरार की वजह से भी चर्चा में छाए रहे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जडेजा अपने साथ हुए वाकये को बताने से चूके नहीं। उन्होंने बताया कि बल्लेबाजी के दौरान मैथ्यू ने मुझसे कुछ कहा जिसके जवाब में मैंने कहा कि पहले मैच हार जाओ फिर साथ में डिनर करेंगे।

दरअसल खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक का मामला तब शुरू हुआ था जब मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 32वें ओवर में ग्लेन मैक्सवैल को दक्षिण अफ्रीकी अंपायर मरे इरेसमस ने एलबीडबल्यू  करार दिया, लेकिन मैक्सवेल ने डीआरएस का सहारा लेते हुए अंपायर के निर्णय को चुनौती दी। इसके बाद तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। यहां तक सब ठीक हुआ।

आउट होने के बाद जब मैक्सवेल पवेलियन की तरफ वापस लौट रहे थे। तब  दूसरे छोर पर खड़े मैथ्यू वेड ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहस करनी शुरू कर दी। वह जडेजा से उलझ रहे थे। मैदान पर अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने-जाने वाले जडेजा बराबरी के साथ जडेजा को जवाब दे रहे थे। इस बीच अश्विन ने बीच-बचाव करते हुए मामले को  शांत किया, लेकिन इस वाकये में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के चेहरे पर हार के कगार पर पहुंचने की निराशा साफ दिखाई दे रही थी।

क्रीज पर वापस लौटने के बाद भी वेड शांत नहीं हुए और पास में फील्डिंग कर रहे मुरली विजय से भिड़ गए। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद अंपायरों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और जडेजा को बुलाकर मामले को शांत किया।

प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया ने जब उनसे कहा कि वो भारतीय टीम के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं । इस पर उन्होंने कहा कि खुद के बारे में ऐसा सुनकर अच्छा लगता है। मेरा मकसद टीम की जीत में योगदान देना है। मैं एक ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो क्रिकेट के हर विभाग में अच्छा कर सकूं।

Leave a Reply

Exit mobile version