featured

लालकृष्‍ण आडवाणी को राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार बनाने के ल‍िए शत्रुघ्‍न स‍िन्‍हा ने चलाया कैंपेन

भारतीय गणराज्य के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए संवैधानिक प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। चुनाव आयोग ने बुधवार (14जून) को राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। लेकिन अब तक ना तो सत्ता पक्ष और ना ही विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान किया गया है। इस बीच कई नामों पर जोर-शोर से चर्चा हो रही है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के बीच बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए जोरदार पैरवी की है। शत्रुघ्न सिन्हा एल के आडवाणी के समर्थन में लगातार दो दिनों से ट्वीट कर रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को ट्वीट किया और लिखा है कि मैं भारत के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने फैसले के साथ सामने आएं और राष्ट्रपति पद के लिए आडवाणी जी को समर्थन करें। शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा है कि वर्तमान परिस्थितियों में आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए देश की पहली और अंतिम पसंद होने चाहिए। उन्होंने आगे लिखा है कि अगर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी जनमत संग्रह करवाया जाए तो आडवाणी जी दूसरों से बहुत आगे निकल जाएंगे, यही नहीं प्रत्यक्ष चुनाव में भी आडवाणी जी राष्ट्रपति पद के लिए लोगों की पहली पसंद बनेंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version