featured

विनोद खन्ना की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में शुमार एक्टर विनोद खन्ना को अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है.

 बता दें कि डिहाइड्रेशन की परेशानी होने के बाद उन्हें घरवालों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया. हॉस्पिटल के डाक्टरों का कहना है कि अब उनकी हालात में सुधार है. विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने बताया कि डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्टर विनोद खन्ना की हालत में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है और डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

उनके बेटे राहुल खन्ना ने कहा कि हमारा पूरा परिवार हॉस्पिटल और डाक्टर्स द्वारा की गई देखभाल का आभारी है.

विनोद खन्ना ने ‘मेरे अपने’, ‘कुर्बानी’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘हाथ की सफाई’, ‘हेरा फेरी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं. विनोद खन्ना का नाम ऐसे एक्टर्स में शुमार था जिन्होंने शुरुआत तो विलेन के किरदार से की थी लेकिन बाद में हीरो बन गए. विनोद खन्ना ने 1971 में सोलो लीड रोल में फिल्म ‘हम तुम और वो’ में काम किया था.

विनोद खन्ना ने राजनीति में भी सफल पारी खेली. फिलहाल वह पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version