चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से मिली 180 रनों की करारी हार के बाद भारतीय फैंस टीम इंडिया के प्रदर्शन से काफी नाखुश हैं लेकिन अवार्ड सेरेमनी के दौरान भारत के कप्तान ने इस हार को भुलाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ मस्ती की। कोहली इस दौरान काफी हल्के मूड में पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और बॉलिंग कोच अजहर महमूद के साथ काफी हल्के मूड में दिखे। इस दौरान शोएब मलिक किसी कैच का जिक्र करने लगे तो कोहली उन्हें एक्टिंग करके दिखाने लगे।
इस हार के बाद भारत का वनडे में नंबर-1 बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया है। भारत जहां इससे पहले नंबर-2 पर थी अब उसे एक पायदान को नुकसान हुआ है। फाइनल मैच से पहले भारत की रेटिंग 118 थी, जो साउथ अफ्रीका से महज 1 अंक कम थी। मगर अब उसे 2 प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है। भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया (116) दूसरे स्थान पर आ गया है। नंबर-1 टीम की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका इस पायदान पर अब भी काबिज है।
मैच हारने के बाद कोहली ने अपने बयान में कहा था कि ‘कभी-कभी आपको विपक्षी टीम के कौशल को स्वीकार करना होता है और उसकी सराहना करनी होती है। ऐसा नहीं है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं किया । हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन आज चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही।’
वहीं उन्होंने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 70 रन लुटाने वाले रविचंद्रन अश्विन का बचाव करते हुए कहा था ‘सपाट पिच पर प्रत्येक स्पिनर को चुनौती का सामना करना पड़ता है और प्रत्येक स्पिनर के खिलाफ रन बनते हैं। विशेषकर इस तरह के विकेटों पर जहां अगर बल्लेबाज लय में आ जाए तो स्पिनर के लिए काफी मुश्किल हो जाती है और लाइन स्लाग करने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं होते।’