featured

विराट कोहली में है मेरी और रिकी पोंटिंग की झलक: स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने गुरुवार को विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें वह अपनी और रिकी पोंटिंग की झलक देखते हैं. वॉ ने कहा, ‘उसकी कप्तानी में मेरे और रिकी के गुण है लेकिन उसकी अपनी अलग पहचान है.’

कोहली आक्रामक कप्तान

उन्होंने कोहली की तारीफ की जो ऑस्ट्रेलियाई टीम और मीडिया के कोपभाजन बने हुए हैं. उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम एयू से कहा, ‘वह काफी आक्रामक कप्तान है और उसकी बॉडी लैंग्वेज सकारात्मक है. उसमें वे सभी गुण है जो मैं अपनी टीम में चाहता था.’

कोहली का रवैया पॉजीटिव ऊर्जा देता है

 उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका रवैया महत्वपूर्ण है जिससे आप एक दूसरे को सकारात्मक ऊर्जा दे सकते हैं. विराट कोहली ऐसा करते हैं. उसके खिलाड़ी उसके लिये खेलते हैं जो कप्तान के लिये अच्छा संकेत है.’ उन्होंने कहा, ‘रिकी पोंटिंग भी ऐसे ही खिलाड़ी थे. वह मोर्चे से अगुवाई करते थे और विराट कोहली भी ऐसा करते हैं.’

Leave a Reply

Exit mobile version