featured

शर्मनाक हार के बाद धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली बेहद अपमानजनक हार से पूरे देशभर में क्रिकेट फैंस निराश है। 338 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 30 ओवर्स में 158 रनों पर ढेर हो गई। पूरे देश में क्रिकेट प्रमी इस हार से बेहद मायूस है। देश भर के कई हिस्सों में लोगों के प्रदर्शन करने और टीवी फोड़ने तक की खबरे सामने आ रही हैं। रांचि में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसस पहले मैच के दौरान किस्मत पाकिस्तानी पर मेहरबान दिखी। करीब 10 साल बाद पाकिस्तान आसीसी टूनामेंट में भारत को हराने में सफल रहा। पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां ने पारी के शुरू में मिले जीवनदान के बाद खेली गयी आकर्षक शतकीय पारी तथा भारत के गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन से पाकिस्तान ने आज यहां सबसे महत्वपूर्ण और बहुचर्चित फाइनल में 180 रन की शानदार जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी खिताब जीता।

पहले टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला, फिर लचर गेंदबाजी और आखिर में बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उसे किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा।  फखर जमां ने 106 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन बनाये। उन्होंने अजहर अली : 59 : के साथ पहले विकेट के लिये 128 रन की साझेदारी की। बाद में मोहम्मद हफीज : नाबाद 57 :, बाबर आजम : 46 : और इमाद वसीम : नाबाद 25 : ने भी उपयोगी योगदान पहुंचाया और टीम का स्कोर चार विकेट पर 338 रन तक पहुंचाया। भारतीय टीम इसके जवाब में 30.3 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गयी। भारत अगर 150 रन के पार पहुंच पाया तो उसका श्रेय हार्दिंक पंड्या को जाता है जिन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाये थे। मोहम्मद आमिर ने भारतीय पारी के पतन की कहानी लिखी। उन्होंने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। हसन अली और शादाब खान ने दो . दो विकेट हासिल किये

Leave a Reply

Exit mobile version