featured

शुरू हुई Amazon Great Indian Sale, जानिए किन स्मार्टफोन और प्रोडक्ट पर मिल रही छूट

हर साल की तरह ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया ने Great Indian Sale पेश की है। गुरुवार 11 मई से इस सेल की शुरुआत हुई है और यह 14 मई तक जारी रहेगी। जिसमें स्मार्टफोन, लेपटॉप, एक्सेसरीज, टीवी, फैशन और कई अन्य प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। इसमें मशहूर स्मार्टफोन कंपनी एप्पल, सैमसंग, मोटो और कूलपैड जैसी कंपनियों के फोन पर डील मौजूद है, वहीं रेडमी 4ए सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। जानिए पहले दिन किन प्रोडक्ट पर मिल रही छूट:

Apple iPhone 7 (32GB): ऐप्पल आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए है, लेकिन सेल में इसे 43,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Moto G4 Plus (16GB): लेनेवो के अधिकार वाली कंपनी मोटोरोला ने पिछले इस इस मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस समय फोन की कीमत 13,499 रुपए थे, जिसे अमेजन पर 11,499 रुपए में खरीद सकेंगे। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज और 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Coolpad Note 5 (32GB): मेटल यूनिबॉडी वाले कूलपैड नोट 5 (32 जीबी) स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस फोन को 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5D कर्व्ड ग्लास और बड़ी 4010 mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे बढ़ाकर 64 जीबी तक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Exit mobile version