featured

शॉपिंग पर निकलीं दिशा पाटनी

अपना जन्मदिन मनाने के कुछ ही दिन बाद टीवी एक्ट्रेस दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ घर के राशन की शॉपिंग के लिए पहुंचीं। हालांकि टाइगर दिशा के साथ मार्ट के भीतर खरीदारी के लिए नहीं गए, लेकिन वह किसी अच्छे बॉयफ्रेंड की तरह धैर्यपूर्वक गाड़ी में उनका इंतजार करते रहे। मालूम हो कि दिशा और टाइगर अक्सर साथ में नजर आते रहे हैं और दोनों का नाम जोड़ा जाता रहा है, हालांकि टाइगर हमेशा इस बात से इनकार करते रहे हैं और एक दूसरे को एक अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। एम. एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी से पॉपुलर हुईं दिशा टाइगर के साथ एक गाना भी शूट कर चुकी हैं।

टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर की दो फिल्में बागी-2 और मुन्ना माइकल इस वक्त कतार में हैं। अपनी अपकमिंग डांस एक्शन फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के प्रचार के लिए एंड पिक्चर्स और इरोस इंटरनेशनल ने देशभर में एक रोमांचक टैलेंट हंट ‘मैं हूं माइकल’ की शुरुआत की है। यह एंड पिक्चर्स और एंड पिक्चर्स एचडी पर प्रसारित किया जाएगा। इस नए इंडिया का ब्लॉकबस्टर मूवी चैनल एंड पिक्चर्स ने इरोस इंटरनेशनल और नेक्स्ट जेन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है। जिसमें वे सभी मिलकर ‘मैं हूं माइकल’ नामक एक अनूठा देशव्यापी डांस प्रतियोगिता शुरू कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता इरोस और विकी रजनी की अपकमिंग डांस एक्शन फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की रिलीज से पहले आयोजित की जा रही है।

टाइगर श्रॉफ और फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की को-स्टार निधि अग्रवाल आने वाले 18 से 25 जून के बीच लखनऊ, अहमदाबाद और इंदौर में देश के सबसे बड़े डांस प्रेमियों की तलाश में होने वाले ऑडिशन में भाग लेंगे। इन शहरों से पार्टिसिपेंट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्हें जुलाई में मुंबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह ग्रैंड फिनाले इस साल का सबसे बड़ा डांस कॉन्सर्ट होगा। ‘मैं हूं माइकल’ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आप अपना डांस वीडियो 7506706904 पर व्हाट्स अप कर सकते हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version