टीवी शो सरस्वतीचंद्र से दर्शकों के बीच मशहूर हुए गौतम रोडे एक शॉर्ट फिल्म में भगत सिंह की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस शर्ट फिल्म में वो डबल रोल में दिखने वाले हैं। पहली भूमिका में वो भगत सिंह बनेगें जबकि दूसरी में एक यंग पंजाबी लड़के की भूमिका होगी। इसके साथ ही गौतम ‘अक्सर 2’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जरीन खान और अभिनव शुक्ला भी दिखेगें। शॉर्ट फिल्म के लिए गौतम इन दिनों दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। गौतम ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया “दाढ़ी बढाना आसान नहीं होता और जैसा कि लोग सोचते हैं। लोग आप पर बेहद हंसते हैं। मेरे परिवार और दोस्तों को पहले ये बेहद बुरा लगा। उन्हें मुझे देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि ये मैं हूं। थोड़े समय बाद वो इसे पसंद करने लगे। अब उन्हें दाढी में मैं कूल नजर आता हूं।”
अब तक के अपने करियर में गौतम अलग-अलग लुक में नजर आ चुके हैं। इस बारे में गौतम ने कहा- “सरस्वती चंद्र में मैं नार्मल लुक में दिखा। महाकुंभ में मैंने बजन बढाया, कैरेक्टर जैसा दिखने के लिए दाढ़ी छोटी भी की। सूर्यपुत्र कर्ण जैसे पौराणिक शो में मैंने बाल बड़े किए और शरीर को थोड़ा पतला किया। मैं हमेशा सबसे अच्छा लुक पाने की कोशिश करता हूं जो कि कैरेक्टर के नजदीक से नजदीक हो। मैं हमेशा अच्छे से सोता हूं जब किसी रोल के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होता है।”
दरअसल सरस्वतीचंद के बाद उन्होंने ‘महाकुंभ एक रहस्य एक कहानी’ में रुद्र की भूमिका अदा की थी जिसमें वो 6 पैक एब्स में नजर आए थे। गौतम आखिरी बार सोनी टीवी के शो सूर्यपुत्र कर्ण में नजर आए थे। गौतम रोडे जल्द ही फिल्म अक्सर-2 में एक्ट्रेस जरीन खान के साथ नजर आएंगे।
अंग्रेजी मनोरंजन साइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक्टर ने बताया कि किस तरह टीवी स्टार्स को बॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू करने पर बेहद कम रकम दी जाती है। साथ ही टीवी इंडस्ट्री में खूब पैसा कमाने वाले गौतम ने बताया कि किस तरह उनके लिए पैसा प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने बताया कि छोटे पर्दे पर काम करने वाले सितारों को बड़े पर्दे पर काम करने में पैसे को लेकर तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।