कलर्स पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस 11 का पहला प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। इससे लोगों को अंदाजा हो गया होगा कि इस साल बिग बॉस की थीम पड़ोसी है। इस प्रोमो में दिखाया गया था कि कैसे पड़ोसियों को अपनी जिंदगी से ज्यादा आपकी जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी होती है। वीडियो में सलमान को घर के सभी काम करते हुए दिखाया गया था। इसी बीच उनकी एक पड़ोसन आती है जो उन्हें शादी करने की सलाह देती है। जिसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि अगर आप सिंगल होती तो कर लेता। क्या आप जानते हैं कि सलमान खान के साथ नजर आने वाली यह पड़ोसन एक्ट्रेस कौन हैं? इनका नाम अदिती सिंह है।
एक्ट्रेस बीते जमाने के एक्टर जैनेंद्र प्रताप सिंह की बेटी हैं। जिन्होंने कोहराम, दयावान और दीवाना मुझ सा नहीं जैसी फिल्मों में काम किया है। अदिती सिंह ने तेलुगू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म गुप्पेडांथा प्रेमा का हिस्सा रही हैं। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म वजूद में भी काम किया है जिसे कि एक्टर और डायरेक्टर जावेद शेख ने डायरेक्ट किया था। अदिती एक ट्रेन्ड कत्थक डांसर हैं। एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार अदिती खुद को इस बात के लिए लकी मानती हैं कि उन्हें रिएलिटी शोज के प्रोमोज में सलमान खान की हिरोईन बनने का मौका मिला है।
हाल ही में शो का टीजर वीडियो जारी किया गया था जिसमें सलमान खान शो की थीम बताते नजर आ रहे हैं। और अब मेकर्स ने जारी कर दिया है इस शो का मेकिंग वीडियो जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि इस टीजर वीडियो की शूटिंग किस तरह हुई और इस छोटे से वीडियो को शूट करने के लिए मेकर्स को कितने पापड़ बेलने पड़े। बता दें कि बिग बॉस का आने वाला सीजन ‘पड़ौसी’ थीम पर आधारित होगा। इंडिया टुडे डॉट इन की एक खबर के मुताबिक एक सूत्र ने कहा- वीडियो के शूट के दौरान सलमान खान अपने पुराने और नए पड़ौसियों के बारे में बात कर रहे थे।