बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिल्म टाइगर जिंदा है साइन करने का अफसोस है। जी हां, यदि खबरों की मानें तो उन्होंने कैटरीना कैफ से साथ यह फिल्म साइन तो कर ली है लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक सीन्स दे पाने में अब उन्हें दिक्कत पेश आ रही है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक सलमान ने कहा- बजरंगी भाईजान में मुझे कुछ भी नहीं करना था। स्क्रीनप्ले और कहानी फिल्म को आगे ले जा रही थी। ट्यूबलाइट एक दम अलग कहानी है क्योंकि फिल्म का इमोशनल कोशिएंट ज्यादा ऊंचा है। भावनात्मक तौर पर फिल्म मुश्किल थी, लेकिन उसके अलावा कोई दिक्कत पेश नहीं आ रही थी। इस सब के बाद अब मैंने किसी बेवकूफ की तरह टाइगर जिंदा है साइन की है।
सलमान का कहना है कि मैं इमारतों से कूद रहा हूं, बंदूकें चला रहा हूं, ढेर सारा एक्शन कर रहा हूं। अब मैं ज्यादा से ज्यादा बेवकूफ होता जा रहा हूं। मैंने कोई डांस फिल्म साइन की थी और मुझे लगा सिर्फ डांस ही करना होगा। हालांकि मुझे इस बात का एक दम अहसास नहीं हुआ कि डांस में एक्रोबेट्स और जिम्नास्टिक भी होता है। मैं 52 साल का हो चुका हूं और अब मुझे लग रहा है कि ये तो पंगा ले लिया यार। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर जिंदा है कि इन दिनों अबू धाबी में शूटिंग चल रही है। फिल्म की पूरी टीम 65 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर वहां पहुंची है। शनिवार को डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर की जिसमें उनका कहना है कि अबु धाबी में फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी टीम तपती गर्मी में जल-भुन गई है।
यह फिल्म भारतीय जासूस अविनाश सिंह राठौड़ के बारे में है जिसे पाकिस्तानी जासूस से प्यार हो जाता है। टाइगर जिंदा है एक था टाइगर का सीक्वल है। इसकी कहानी में दिखाया जाएगा रॉ एजेंट जिसे कि मरा हुआ समझ लिया जाता है वो अंतर राष्ट्रीय आंतकी संगठन के साथ लड़ता हुआ नजर आएगा। कुछ दिनों पहले अली अब्बास ने फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ को स्टंट्स सिखाने के लिए हॉलीवुड एक्शन निर्देशक टॉम स्ट्रदर्स और उनकी टीम की सराहना की थी।