टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने युवराज सिंह की एक फोटो ट्वीट करके उनका मजाक बनाया। जिसपर युवराज ने भी ट्वीट किया। सानिया मिर्जा ने युवराज सिंह की वह फोटो ट्वीट की थी जिसमें वह अपने जुड़वा के साथ खड़े थे। उस फोटो को शेयर करते हुए सानिया मिर्जा ने लिखा कि दोनों एक जैसे लग रहे हैं। इसपर युवराज सिंह ने लिखा, ‘ईह, नो मिर्ची।’
युवराज सिंह की यह फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है ‘YUVSTRONG12 X 2′ बीसीसीआई पूछना चाह रही थी कि क्या दो युवराज हो गए हैं ? इसके जवाब में युवराज ने लिखा – ‘नो चांस’।
सानिया के ट्वीट पर उनका मजाक भी बना। कई लोगों ने उनके पाकिस्तान कनैक्शन’ का भी जिक्र किया। एक ने लिखा कि सानिया मिर्जा की टीम पाकिस्तान 18 जून को भारत से बुरी तरह हारेगी। कुछ लोग सानिया के मजाक को सीरियस भी ले गए। एक ने लिखा पाकिस्तानी से शादी करके अपनी पसंद पहले ही बता चुकी है। अब टेनिस भी वहीं से खेल, हमारे देश मे बहुत है टेनिस खेलने वाले तुम्हारी जरूरत नहीं है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल मैच युवराज सिंह का 300 वां वनडे मैच था। इनमें 87.81 की स्ट्राइक के साथ युवराज ने 40 बार नाबाद रहते हुए 8622 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रहा। युवराज ने अपने एकदिवसीय करियर में 52 अर्धशतक समेत 14 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर गेंदबाजी की करें तो युवी ने 111 विकेट भी झटके हैं।