featured

सिंगर बनना चाहती थीं गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना, बनी एक्ट्रेस

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना भास्कर भारती, भा जी इन प्रॉब्लम और ससुराल गेंदा फूल समेत कई भारतीय धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। कॉमर्स से मास्टर डिग्री ले चुकीं रागिनी ने तकरीबन 25 ऐड एजेंसियों में काम किया है। रागिनी का ख्वाब था कि वह सिंगर बनें लेकिन उनकी तकदीर में एक्ट्रेस बनना लिखा था। रागिनी ने सिंगिंग के लिए प्रोफेश्नल ट्रेनिंग भी ली थी। उन्होंने जब छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत की तो लोगों को उनका काम काफी पसंद आया और फिर रागिनी की टीवी वर्ल्ड में गाड़ी चल पड़ी। झलक दिखला जा के पांचवे सीजन में रागिनी सबसे ज्यादा वोट पाने वाली डांसर्स में से एक थीं। महाराष्ट्र मुंबई की रागिनी ने राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी नाम के धारावहिक से डेब्यू किया था और फिर मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और मीठी छुरी नंबर वन जैसे धारावाहिकों में भी काम किया।

छोटे पर्दे पर उन्होंने कई धारावाहिकों में गेस्ट अपीयरेंस दिया। सलमान खान होस्टेड शो दस का दम में रागिनी ने 10 लाख रुपए जीते थे और फिर इस पैसे को डोनेट कर दिया था। छोटे पर्दे के अलावा रागिनी ने बड़े पर्दे पर काम करने के लिए भी कोशिश की थी। रागिनी ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तीन थे भाई से डेब्यू किया था, लेकिन दुर्भाग्य से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। रागिनी खन्ना ने टीवी की दुनिया में कुछ शोज होस्ट भी किए हैं। 2010 में स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए धारावाहिक दिवाली दिलों की को उन्ही ने होस्ट किया था। वह प्रमोश्नल वीडियो रुक जाना नहीं में स्टार प्लस की उनकी को-स्टार दीपिका सिंह, निया शर्मा और पूजा गौर के साथ नजर आई थीं।

हालांकि रागिनी काफी वक्त से किसी ऐसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनी हैं जो उनके करियर को अर्श से फर्श पर पहुंचा दे।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version