featured

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैकलीन फर्नांडिस को दिया बर्थडे सरप्राइज….

SI News Today

घर से दूर रहने वाले लोगों के लिए दोस्त ही परिवार होते हैं। 11 अगस्त को बॉलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नांडिस अपना 32वां जन्मदिन मनाएंगी। इसी वजह से सुंदर, सुशील और रिस्की सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक्ट्रेस को एक सरप्राइज दिया वो भी जन्मदिन से दो दिन पहले। इस गिफ्ट को देखकर आपको भी किक एक्ट्रेस से तजलन होने लगेगी और आप चाहेंगी कि आपको भी बार बार देखो स्टार की तरह ही दोस्त मिले।

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जैकलीन ने सिद्धार्थ के द्वारा मिले बुके को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस बुके में शामिल हर गुलाब पर हैप्पी बर्थडे जैकलीन लिखा हुआ है। अपने ए जैंटलमैन को स्टार से मिले इस गिफ्ट को देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुईं। इस सरप्राइज को देखकर फर्नांडिस के चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस समय दोनों स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म ए जेंटलमैन के प्रमोशन में बिजी हैं। ऑन स्क्रीन कपल हर वो चीज कर रहे हैं जिससे कि लाइमलाइट में रहा जा सके। जब भी दोनों साथ आते हैं उनसे नजरें हटा पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का डबल रोल नजर आया था। एक्टर का पहला रोल सुंदर और सुशील लड़के का है जिसके पास सबकुछ है बस एक लड़की की कमी है। इसके बाद उनकी जिंदगी में काव्या यानी कि जैकलीन फर्नांडिज की एंट्री होती है। जिससे की वो शादी करना चाहते हैं लेकिन एक्ट्रेस को थोड़ा सा रिस्की लड़का चाहिए। अपनी दोस्त से बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं लड़के में कोई कमी नहीं है लेकिन ये कुछ ज्यादा ही सेफ है। सिद्धार्थ की जिंदगी में नया मोड़ तब आता है जब फिल्म में उनके जुड़वा ऋषि की एंट्री होती है।

ट्रेलर से पता चलता है कि सिद्धार्थ का यह अवतार किसी माफिया या चोर का है जिसके पीछे लोग पड़े हुए हैं। लेकिन गलती से वो गौरव यानी की सीधे सिद्धार्थ को पकड़ लेते हैं। यहीं से एक्शन और रोमांस की शुरुआत होती है। मल्होत्रा ने स्क्रीन पर पहली बार डबल रोल निभाया है। उनके दोनों ही रोल काफी इंटरेस्टिंग हैं। ट्रेलर में सुनील शेट्टी भी नजर आए थे।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version