featured

हर्षवर्धन के अनुभवहीन होने की वजह से पिता अनिल कपूर रखते हैं खास ख्याल

बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर और फिल्म निर्माता अनिल कपूर का कहना है कि वह अपने बेटे हर्षवर्धन को लेकर काफी ‘प्रोटेक्टिव’ हैं, क्योंकि हर्षवर्धन अभी बॉलीवुड में अनुभवहीन हैं। अनिल ने जीक्यू इंडिया पत्रिका के जून 2017 अंक में दिए इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बातचीत की है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने पिछले साल ‘मिर्जिया’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनिल ने कहा- मैं प्रोटेक्टिव हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हर्ष अभी अनुभवहीन है।

उदाहरण के तौर पर वह बहुत बड़े फिल्म निर्माताओं को ना कहेगा। मुझे उम्मीद है कि वे सभी निर्माता समझेंगे कि वह असल में उनके साथ काम करना चाहता है, अच्छी तरह से काम करना चाहता है, लेकिन वह उनकी इन फिल्मों के लिए तैयार नहीं है। मेरी इच्छा है कि इन निर्माताओं से बात करने से पहले वह कम से कम मुझसे बात करे। लेकिन ठीक है। यह उसका अपना फैसला है। जब अनिल कपूर से यह पूछा गया कि वह हर्षवर्धन में कौन सा बदलाव चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वह खुले। मैं चाहता हूं कि वह लोगों से मिले और ज्यादा सामाजिक बने।

वहीं हर्षवर्धन से जब पूछा गया कि क्या वह अपने रिलेशनशिप में पिता की सलाह लेते हैं, तो उन्होंने कहा- नहीं, यह बहुत पर्सनल मामला है। इन मामलों में मैं काफी प्राइवेसी बरतता हूं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ से डेब्यू कर चुके हर्षवर्धन कहते हैं कि वह महिलाओं के प्रति बहुत सहज हैं, जिसके लिए वह अपनी मां और बहनों सोनम और रिया के आभारी हैं। उन्होंने कहा- आमतौर पर मैं महिलाओं के आसपास काफी सहज महसूस करता हूं, जिसकी वजह मेरा अपनी मां और दोनों बहनों के साथ गुजारा गया समय जिम्मेदार है। मैं एक सीधा-सादा शख्स हूं, और बहुत सारे सवाल नहीं पूछता हूं और मैं घबराता नहीं हूं।

हर्षवर्धन फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘भवेश जोशी’ में व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले हर्षवर्धन को मुंबई में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के साथ डिनर पर देखा गया था। जिसकी वजह से खबर आई थी कि दोनों  एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version