featured

“हर शाख पे उल्लू बैठा है” में भोजपुरी बोलने वाली यह एक्ट्रेस हैं ईसाई, जानिए…

टीवी चैनल स्टार प्लस के कॉमेडी धारावाहिक “हर शाख पे उल्लू बैठा है” में चैतू लाल की साली मलाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मेलिसा पेस असल में ईसाई हैं। शो में फर्राटेदार भोजपुरी बोलने वाली मेलिसा के बारे में कम ही लोग यह जानते हैं कि वह असल में कैथोलिक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलिसा ने कहा- मैं कई सालों से मुंबई में रह रही हूं और इससे पहले तमाम हिंदी टीवी शोज में काम किया है। मालूम हो कि अपने बातचीत के अंदाज और अभिनय से आपको गुदगुदाने वाली मेलिसा भले ही भोजपुरी बोलती हैं लेकिन वास्तव में वह गोआ की एक ईसाई हैं।

मेलिजा ने बताया कि जब वह पहली बार इंडस्ट्री में आई थीं तो उनके लिए हिंदी बोलना ही मुश्किल काम था और जब मसाई के किरदार मलाई के लिए उनसे कहा गया कि वह हिंदी से आगे बढ़ कर भोजपुरी बोलें तो वह डर गई थीं। भोजपुरी बोलने की डिमांड इसलिए भी थी क्योंकि यह शो की थीम है। उन्होंने कहा कि इस किरदार निभाने को लेकर बहुत डरी हुई थी, लेकिन मैंने अपने डर का सामना किया और एक लैंग्वेज ट्यूटर की मदद से भोजपुरी बोलना सीख लिया ताकि अपने किरदार के साथ न्याय कर सकूं। उन्होंने कहा कि मुझे यह प्रक्रिया इसलिए और भी मजेदार लगी क्योंकि मुझे इस बोली से प्यार होने लगा था। उनका मानना है कि मलाई का किरदार उनके लिए अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है।

सोमवार से शुक्रवार तक हर शाम 8.00 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो (हर शाख पे उल्लू बैठा है) में राजीव निगम एक ऐसे नेता के किरदार में हैं जिसमें जानकारी का अभाव है लेकिन वह एक राज्य का मुख्यमंत्री बन बैठा है। शो में दिखाने का प्रयास किया गया है किस तरह इस तरह का शख्स किस तरह देश का बेड़ा गर्क कर देता है। शो 26 फरवरी से शुरू हो चुका है। एक्टर राजीव निगम के करियर को इस शो के जरिए एक बार फिर से रफ्तार मिली है। राजीव के बारे में बता दें कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी।

Leave a Reply

Exit mobile version