छोटे पर्दे की चहेती बहू हिना खान रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन-11 में उतनी लोकप्रियता हांसिल नहीं कर सकीं हालांकि शो से बाहर आने के बाद से वह इस चीज की भरसक कोशिश कर रही हैं कि वापस वही गुडविल कमा सकें। इन्हीं कोशिशों के बीच हिना खान ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से अपना अकाउंट डिलीट करने की धमकी दे डाली है। असल में सोशल मीडिया पर हिना खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह नफरत भरे कमेंट्स और गाली-गलौज से तंग आकर अपना अकाउंट डिलीट करने की धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो को रिएलिटी ज्ञान नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है।
वीडियो में हिना खान अपने फैन्स को उन्हें फॉलो करने के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें फैन्स की गुडविशेज और पॉजिटिविटी चाहिए। हिना ने कहा कि उन हैंडल्स को प्रतिक्रिया नहीं दें जो नफरत भरे पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें बदलने का प्रयास करें। उन्होंने लिखा कि ट्विटर पर प्लीज थोड़ी पॉजिटिविटी फैलाओ वरना मैं सीरियसली यह बोल रही हूं कि मैं अपना अकाउंट डिलीट कर दूंगी। हिना ने कहा कि इस मामले में उनका भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि वह ऐसा कर सकती हैं। हिना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो के आने के बाद जहां हिना खान के फैन्स चिंता में आ गए हैं वहीं ट्विटर ने भी संभव है कि इस बारे में कुछ सोचा हो। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ट्विटर पर हिना खान के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल को 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और एक्टिव रहते हैं। बता दें कि हिना खान बिग बॉस सीजन 11 के फिनाले तक पहुंच पाने में कामयाब रही थीं। हालांकि वह शो की विनर नहीं बन सकीं। पब्लिक वोटिंग के आधार पर बिग बॉस ने हिना खान को फर्स्ट रनर अप बना दिया और उनकी प्रतिद्वंदी कंटेस्टेंट हिना खान शो जीत गईं।