टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में रोमांटिक रोल निभाने के बाद फेमस हुए करण कुंद्रा के लिए अब बॉलीवुड में सुपरहिट होने का रास्ता बनता जा रहा है। जी हां, ‘रोडीज राइजिंग’ करण कुंद्रा अब विक्रम भट्ट की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। दरअसल, विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 के सिक्वल में करण कुंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
‘एमटीवी रोडीस राइजिंग’ को छोड़ने से टेलीविजन के हैंडसम हंक करण कुंद्रा ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया था। हालांकि, उनके फैंस को अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म मुबारकां में भी उन्हें देखने का मौका मिलेगा। बता दें करण इस फिल्म में एक पंजाबी एनआरआई की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
इस दौरान करण ने अपने पुराने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि विक्रम भट्ट की फिल्म 1930 एक साइकलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी जिसमें वह काम करने वाले थे। इसके बाद करण ने सोशल मीडिया पर अनाउंस करते हुए बताया कि वह आने वाले समय में विक्रम भट्ट की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंन इस दौरान सोशल साइट पर अपने फैंस के साथ एक और बात शेयर की। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म में एक्ट्रेस जरीन खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
बता दें, विक्रम भट्ट एक बार फिर से आपको डराने के लिए 1920 का सिक्वल 1921 ला रहे हैं। पिछली फिल्म में 1920 में अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिका में थे। अब इस फिल्म के सिक्वल में करण कुंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं इस फिल्म में उनके साथ जरीन खान स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग यूके में स्टार्ट हो चुकी है। करण ने इस फिल्म के बारे में बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक ये जानकारी पहुंचाई। इस फिल्म की कास्ट अब लगातार अपनी फिल्म के बारे में सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रही है। इसम दौरान विक्रम भट्ट जरीन खान ने भी फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।