featured

30 साल पहले बेशकीमती पैड लेकर गायब हुआ था एक क्रिकेटर, सचिन आज भी है तलाश

महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा और दशा दी है। मास्टर ब्लास्टर का इस खेल के प्रति इतना अधिक समर्पण रहा कि उनके योगदान को पूरा विश्व कभी नहीं भूल सका लेकिन इस खिलाड़ी के साथ शुरुआती दौर में कुछ ऐसा हो चुका है जो आपको भी बेहद खटक सकता है। बता दें कि 1987 में एक क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का पैड लेकर गायब हो गया था। ये पैड सचिन के लिए बेहद बेशकीमती था क्योंकि इसे सुनील गावस्कर ने उन्हें दिया था। इन्हीं पैड को पहन कर तेंदुलकर ने अंडर-15 में सेंचुरी भी जड़ी थी।

सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज भी उन्हें उस शख्स की तलाश है मगर कभी वो मिला नहीं। सचिन को इसे लेकर बेहद अफसोस भी है। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने अंडर-15 के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इतने शतक जड़े कि उनका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं सका। सचिन ये भी बताते हैं कि वह कभी अपने बल्लों को भी नहीं फेंकते।

इस खिलाड़ी ने खेल से जुड़ी यादें कुछ यूं ही संभाल कर रखी है। साफ झलकता है कि क्रिकेट उनके लिए महज एक खेल ना होकर जिंदा का ही हिस्सा रहा। विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कई सारी बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनके योगदान की बदौलत देश आज क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचा है।

बता दें कि भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version