featured

50 ओवर के मैच में बनाए 490 रन, इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास…जानिए

SI News Today

दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने शनिवार को इतिहास रच दिया उन्होंने 50 ओवर के मैच में अकेले ही एक पारी में महज 151 गेंदों पर 490 रन बना डाले। उनकी पारी में 57 छक्के और 27 चौके शामिल थे। शेन डैडस्वेल नाम के इस खिलाड़ी ने एनडब्ल्यूयू पुक्के और पॉटच डार्प के बीच हुए मैच में यह कारनामा किया। डैडस्वेल का दूसरे छोर पर उनके साथी रूआन हासब्रोक ने बखूबी साथ निभाते हुए शानदार शतक जड़ा।

उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 104 रन ठोके। दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत एनडब्ल्यूयू ने 3 विकेट के नुकसान पर 677 रन का स्कोर खड़ा किया। पुक्के की ओर से कुल 63 छक्के और 48 चौके जड़े गए। 678 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉटच डार्प 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 290 रन ही बना सकी। बल्ले के बाद डैडस्वेल ने गेंद से भी कमाल किया और 7 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका क्लब 387 रनों के विशाल अंतर से जीत गया।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version