featured

‘धड़क’ के सेट से लीक हुईं जाह्नवी और ईशान खट्टर की तस्वीर, देखिये…

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर जाह्नवी और ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म की कई तस्वीरें और वीडियो सेट से वायरल हो रही हैं। ‘धड़क’ के सेट से जाह्ववी कपूर की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ईशान के पीछे सीढ़ियों पर खड़ी हैं। जाह्नवी ने पीले रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है। वहीं, ईशान ने ब्लू कलर का स्वेटर, पीली शर्ट और खाकी पैंट पहनी हुई है।

अब रोज-रोज फिल्म के सेट से इस तरह तस्वीरें वायरल होने से मेकर्स काफी परेशान हो गए हैं। इसके चलते मेकर्स ने ‘धड़क’ के सेट पर मोबाइल फोन लाना ही बैन कर दिया है। डायरेक्टर शशांक खेतान और प्रोड्यूसर करण जौहर ने जाह्नवी के लुक को छुपाए रखने के लिए ये कदम उठाया है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, करण जौहर ने किसी को भी फिल्म के सेट पर फोन नहीं लाने के लिए कहा है।

सोर्स के मुताबिक, “जब टीम को शनिवार को फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला तो इसके बाद बड़ी मुश्किल से उस वीडियो को हटवाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उस वक्त तक यह वीडियो कई जगह पहुंच चुका था। वहीं, यह जाह्नवी और ईशान खट्टर के फैन क्लब द्वारा भी शेयर किया जा चुका था। यह वीडियो कुछ महीने पहले जयपुर में हुए शूट के समय बनाया गया था।” दूसरे सोर्स ने भी बताया कि ऐसी चीजों के चलते क्रू ने लोगों के फोन को सेट पर लाने से ही रोक दिया है।

Leave a Reply

Exit mobile version