आमिर खान को लेकर कुछ ही समय पहले खबर आई कि वो ‘महाभारत’ पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. कहा गया कि आमिर पांच अलग भाग में ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाएंगे. पर लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर आमिर एक तरह से असमंजस में पड़ गए हैं.
‘महाभारत’ को लेकर क्यों परेशान हैं आमिर?
रिपोर्ट के अनुसार, देश में किसी न किसी फिल्म को लेकर आए दिन जिस तरह से विरोध व्यक्त किया जाता है इसी के चलते आमिर अब ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने के अपने आइडिया पर एक बार फिर विचार कर रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी इतिहास या पौराणिक कथाओं पर फिल्म बनाना काफी मुश्किल और जिम्मेदारी भरा काम है. अब ‘पद्मावत’ को ही ले लीजिए, किस तरह से उसे विरोध सहना पड़ा. इसलिए आमिर अब ‘महाभारत’ बनाने से पहले इसके फायदे और नुक्सान के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि हो सकता है कोई न कोई सामाजिक तत्व इसे लेकर फिर से विरोध शुरू कर दे. ये भी हो सकता कि आमिर इस फिल्म को बनाने का विचार वहीं छोड़ दें.
आमिर फिलहाल अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को लेकर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आएंगी.