featured

क्या नागिन-3 में इस अवतार नजर आएंगी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, जानिए…

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में शगुन के किरदार में नजर आ रही हैं। इस शो में अपने निगेटिव रोल के कारण वह चर्चा में भी रह चुकी हैं। अनीता इसके साथ भी एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन-3’ का भी हिस्सा हैं। हाल ही में ‘नागिन-3’ से एक्ट्रेस अनीता की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें अनीता के चेहरे पर गुस्से वाले एक्सप्रेशन्स नजर आ रहे हैं। हालांकि, नागिन शो के बाकी स्टार कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। शो का प्रोमो पिछले हफ्ते ही निर्माताओं ने रिलीज किया था, जिसमें फीमेल एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आया। कहा जा रहा है कि शो में एक्ट्रेस सुरभि ज्योति पॉजिटिव किरदार में हैं तो वहीं अनीता का रोल निगेटिव होगा।

अभिनेता करणवीर बोहरा टीवी शो ‘नागिन’ की पिछली सीरीज में लीड अभिनेता के रूप में नजर आ चुके हैं। खबरों की मानें तो करणवीर शो की इस सीरीज में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, शो के मेकर्स की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। एक समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा, “शो के बारे में काफी जानकारी जुटाने के बाद सामने आया है कि शो के एक्टर और एक्ट्रेसेस फाइनल कर लिए गए हैं। क्रिस्टल डिसूजा और संजीदा शेख भी शो में नजर आ सकती हैं। एकता कपूर ने शो की कास्ट को चुनने में खुद भी शामिल थीं। शो की टीम फिलहाल कास्ट के साथ साइन और डील करने में बिजी है, उम्मीद की जा रही है कि शो जल्द ही फ्लोर पर आ सकता है।

बता दें कि एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपना घर भी खरीदा है। कहा जा रहा है कि अनीता ने जहां पर घर लिया है, वह उनकी मां के घर से बेहद नजदीक है। हाल ही में अनीता ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैं अपना घर खरीदने के बाद बेहद खुश हूं। यह परफेक्ट है।”

Leave a Reply

Exit mobile version