featured

इस्लाम कबूलने पर पहली बार बोलीं एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जानिए रिपोर्ट…

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ससुराल सिमर का लीड अभिनेत्री सिमर यानी की दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने कोएक्टर शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका कक्कड़ का नाम फैजा हो गया है। दीपिका के धर्म बदलने पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी। दीपिका ने पहली बार धर्म बदलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने इसे पर्सनल मैटर बताया है।

इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, मुझे अपने फैसले पर गर्व है। यह मेरी पर्सनल जिंदगी से जुड़ा मामला है जिसमें मैं किसी भी बाहरी शख्स को हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती। दीपिका ने आगे कहा, ”जो सच है वह सच है, लेकिन मैं कब और क्यों यह फैसला लिया मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में बात करनी चाहिए। यह मेरी व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़ा मामला है और मुझे नहीं लगता कि मीडिया के सामने कुछ भी कहने की जरुरत है। मैं दीपिका और दर्शकों से यही कहना चाहती हूं कि हम अभिनेता हमेशा सबकुछ शेयर करते हैं।”

दीपिका ने आगे कहा, ”हम मीडिया और दर्शकों से अपने खुशी के पल साझा करते हैं, लेकिन इसबार यह मेरी पर्सनल स्पेस से जुड़ा मामला है और मैं किसी भी व्यक्ति को दखलंदाजी करने की इजाजत नहीं देती। हां, यह सच है और मैं इस बात से इंकार नहीं कर रही। मैं खुश हूं कि मैंने अपनी खुशियों के लिए यह फैसला लिया। मेरे फैसले के साथ मेरा परिवार है, मेरी भावना किसी को भी आहत करने की नहीं है। यह मेरा फैसला है।” शादी के बाद बदलाव के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, ”मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं बदलाव शादी के दिन से ही महसूस किया है।”

Leave a Reply

Exit mobile version