बॉलीवुड स्टार दिशा पाटनी इन दिनों श्रीलंका में हैं और उन्होंने अपना न्यू ईयर वहीं पर सेलिब्रेट किया है। दिशा ने न्यू ईयर पर अपनी 2 बिकिनी तस्वीरें अब तक अपलोड की हैं। हालांकि इन दोनों ही तस्वीरों के लिए वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई हैं। पहली तस्वीर उन्होंने 31 दिसंबर को अपलोड की थी और दूसरी तस्वीर उन्होंने 2 जनवरी को अपलोड की है। पहली तस्वीर में जहां वह सफेद रंग की बिकिनी पहने समंदर किनारे लेटी नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तस्वीर में वह समंदर के बीच बने एक रैंप पर ब्लैक बिकिनी में खड़ी हुई हैं।
दोनों ही तस्वीरों पर दिशा को जमकर ट्रोल किया गया। पहली तस्वीर के लिए यूजर्स ने फिल्में नहीं मिलने की बात कहकर उनका मखौल उड़ाया। एक यूजर ने दिशा की तस्वीरों का मजाक बनाते हुए लिखा- दिखने में और चेहरे से इस बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और सबसे हॉट एक्ट्रेस तुम हो लेकिन समझ मे नही आता कि बड़े प्रोडक्शन की मूवी तुम्हें क्यों नही मिलती है। तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- कोई इसे ढंग की बॉलीवुड मूवी दो, यह न्यूड फोटो अपलोड कर करके थक गई है।
वहीं दूसरी तस्वीर के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा- क्या तुम एक कैलेंडर गर्ल बनना चाहती हो जो हमेशा इसी तरह से पोज करती रहती है? एक अन्य यूजर ने इसी तस्वीर पर लिखा कि अच्छी जिंदगी जियो और यह फालतूगिरी बंद कर दो। जहां तक तस्वीर की इंस्टाग्राम पर रीच की बात है तो आपको बता दें कि इसे महज 1 ही घंटे में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है। नए साल पर भले ही दिशा के तमाम फैन्स को उनका यह तोहफा पसंद ना आया हो लेकिन वहीं लाखों लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी यह तस्वीर पसंद आई है।