featured

कुवैत में ‘इंडियन डॉग्स’ कहकर अदनान सामी का अपमान!

SI News Today

सिंगर अदनान सामी ने आरोप लगाया है कि कुवैत एयरपोर्ट पर उनके स्टाफ के साथ वहां के एयरपोर्ट इमीग्रेशन स्टाफ बत्तमीजी से पेश आए और उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा. अदनान ने बताया कि वो वहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए गए हुए थे जिसके बाद लौटते समय बिना किसी कारण के एयरपोर्ट स्टाफ ने उनका अपमान किया.

अदनान ने ट्विटर पर लिखा, “हम आपके शहर प्रेमपूर्वक आए थे और वहां हमारे भारतीय भाइयों ने हमें अपनाया. लेकिन आपने कोई भी सपोर्ट नहीं दिया. कुवैत एयरपोर्ट इमीग्रेशन ने बिना किसी कारण के मेरे स्टाफ के साथ बदसलूकी की और उन्हें ‘इंडियन डॉग्स’ कहा. जब हमने आपसे संपर्क किया तो आपने कोई जवाब नहीं दिया. कुवैती इस तरह का बर्ताव कैसे कर सकते हैं?”

इसी के साथ अपने ट्वीट में अदनान ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश सुषमा स्वराज को टैग किया. इसपर जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, “कृपया मुझे फोन पर संपर्क करें.”

बाद में अदनान ने सुषमा स्वराज का धन्यवाद करते हुए लिखा, “मदद के लिए धन्यवाद. सुषमा स्वराज एक अच्छे दिल वाली महिला हैं और वो लगातार मेरे से संपर्क में हैं और साथ ही मेरे लोगों का ख्याल भी रख रही हैं.”

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version