After the star kids, Salman will launch them now!
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं और साथ ही वह अपने जल्द शुरू होने वाले टीवी शो ‘दस का दम’ की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. वहीं, सलमान खान की गिनती उन स्टार्स में होती है जो नए टैलेंट को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का एक मौका देते हैं. फिर चाहे वह आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली हो या सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और या फिर उनकी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा. अब इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है और सलमान इसका खुलासा आज करने वाले हैं. हालांकि, सलमान खान के बताने से पहले हम आपको बता देते हैं कि यह जहीर इकबाल हैं.
दरअसल, सलमान खान ने 30 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ एक बच्चा नजर आ रहा है और तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कल इन्हें लॉन्च किया जाएगा…. कल देखते हैं कि यह लड़का अब कैसा दिखता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर कोई स्टार किड नहीं बल्कि एक मशहूर ज्वेलर के बेटे हैं और उन्हें जहीर रतनसी के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, जहीर के बारे में अब तक इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक जहीर, सलमान खान के क्लोज सर्कल में से एक हैं और माना जा रहा है कि सलमान उन्हें अपने प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले लॉन्च करने वाले हैं. सलमान, जहीर को अपनी अगली फिल्म से लॉन्च करेंगे और वह इसकी घोषणा आज करने वाले हैं.