featured

मैच जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कही ये ख़ास बात

ने मंगलवार को हुए आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद चिदंबरम स्टेडियम पर लौटने और जीतने के बाद अच्छा लग रहा है। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे। हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है।’

उन्होंने कहा,‘सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है। मेरे भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और इसीलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है। मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं।’ धोनी ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए ये खराब दिन था लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया। उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं। सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी रन दिए। दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया।’

वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा। उन्होंने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं। हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा।’ आपको बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों ने ही शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी लेकिन अंत में जीत चेन्नई की ही हुई।

Leave a Reply

Exit mobile version