बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही फिल्म ‘रेड’ में नजर आएंगे. इस फिल्म में अजय इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के एक ईमानदार ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे और अपने काम को पूरी शिद्दत के साथ करते हुए नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर को कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था और हाल ही में फिल्म के नए गाने ‘ब्लैक जमा है’ को रिलीज किया गया है. फिल्म के इस गाने को आप काफी पसंद करने वाले हैं और फिल्म का यह गाना इस फिल्म की कहानी को बखूबी बंया करता है.
अजय देवगन की फिल्म के इस गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया है और फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. गाने के लिरिक्स को इंद्रनील ने लिखा है. इस गाने के लिरिक्स फिल्म को सटीक रूप से बंया कर रहे हैं. बता दें, फिल्म का यह गाना अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के बीच की तकरार पर आधारित है जिसमें अजय कहते हैं कि वह उनके घर से ब्लैक मनी लेकर ही जाएंगे और सौरभ उन्हें हर तरह से रोकने की कोशिश करते हैं.
इस फिल्म में अजय डेप्युटी कमिश्नर का किरदार निभा रहे हैं और इलियाना डिक्रूज उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म में अजय एक डायलॉग में कहते हैं, ‘7 साल में मेरे 49 ट्रांसफर हुआ है, जब तक 50वां नहीं हो जाता, इस रूल की आदल डाल लो.’ फिल्म को भूषण कुमार, कृषण कुमार, कुमार मंगत और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है. वहीं इसका निर्देशिन राज कुमार गुप्ता ने किया है. यह फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज़ हो रही है.