featured

100 करोड़ क्‍लब के करीब अजय देवगन की ‘रेड’, जानिए कमाई…

बॉलीवुड में पि‍छले हफ्ते रिलीज रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्‍म ‘हिचकी’ ने एक अच्‍छी शुरुआत के साथ बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. दूसरी तरफ अजय देवगन की ‘रेड’ भी लगातार कमाई कर रही है. इस साल की बड़ी रिलीज फिल्म ‘रेड’ ने उम्मीद के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं फरवरी के आखि‍री हफ्ते में रिलीज हुई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ भी 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री लेने के बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है. एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘रेड’ इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.

तरण आदर्श के ट्वीट करते हुए अजय देवगन की फिल्‍म रेड का कलेक्‍शन बताते हुए आकंड़ा शेयर किया है. फिल्‍म की टोटल कमाई 81.95 करोड़ पहुंच गई है. अयज देवगन की इस फिल्म को सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स द्वारा भी सराहा गया है. फिल्म में सौरभ शुक्ला विलेन की भूमिका में हैं और उनके किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Leave a Reply

Exit mobile version