featured

जाह्नवी और खुशी को हमेशा श्रीदेवी सिखाती थीं ये खास बातें, जानिए…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड के साथ ही देश शोक में डूबा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर रह रहे हैं। श्रीदेवी के फैन्स इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि वे अपनी बेटी जाह्नवी के कितने करीब थीं। जाह्नवी बहुत जल्द फिल्म ‘धड़क’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही थीं। पूरी इंडस्ट्री इसे लेकर उत्साहित थी। अफसोस की बात यह है कि श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म देखने को नहीं रह सकीं।

फिल्म ‘मॉम’ में एक मां की भूमिका निभाने वाली श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटियों को बारे में बात की थी। उनसे पूछा गया था कि तकरीबन 300 फिल्मों में काम कर लेने के बाद क्या आपको लगता है कि आप फिल्म के चलने या ना चलने के बारे में भविष्यवाणी करने में सफल हो पाती हैं। इस पर उन्होंने कहा था, “मैं अपने बच्चों और अपने परिवार के बारे में सोचती हूं कि वे मेरे किरदार के बारे में क्या प्रतिक्रिया देंगे। भूल जाइए श्रीदेवी की बारे में और वह क्या करती है, इस बारे में भी। मैं फिल्म के बिजनेस के बारे में बहुत नहीं सोचती हूं।”

श्रीदेवी ने कहा, “मेरा तरीका बहुत आसान है। इसे बस दिल को छू लेने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा किसी भी अन्य मां की तरह मैं अपने बच्चों को हमेशा कहती हूं कि चाहे वह इस पेशे में आएं या नहीं, लेकिन मैं चाहती हूं कि वह सही को अपनाएं। कठिन परिश्रम करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। कठिन मेहनत का फल हमेशा मिलता है। इसलिए मैं हमेशा उन्हें ये चीजें करने के लिए कहती हूं।” जाह्नवी के डेब्यू के बारे में लोगों द्वारा उसके उसकी मां से तुलना किए जाने के बारे में श्रीदेवी ने कहा था कि लोग उसकी मुझसे तुलना करेंगे और उसे इसके लिए तैयार रहना होगा।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version