featured

अमिताभ बच्चन ने बिटकॉइन से कमाए इतने करोड़ रुपए, जानिए…

आभासी मुद्रा बिटकॉइन में भारी उतार चढ़ाव का असर अभिनेता अमिताभ बच्चन पर भी पड़ा है जिनको इसमें निवेश से अचानक हुआ सारा फायदा कुछ ही दिन में लुप्त हो गया. बिटकॉइन में हाल में तेजी के चलते उससे जुड़ी एक गुमनाम सी कंपनी में बच्चन की छोटी हिस्सेदारी को 10 करोड़ डॉलर (640.3 करोड़ रुपए) से अधिक का जो लाभ हुआ था, लेकिन इस आभासी मुद्रा की विनिमय दर में पिछले कुछ दिन में आयी गिरावट से वह लाभ उससे भी कहीं तेजी से गायब हो गया. बीएसई के रिकॉर्ड के अनुसार जून 2014 से ही बच्चन इस कंपनी स्टेंपेडे कैपिटल में एक प्रतिशत या इससे अधिक शेयरधारकों वाली सूची में हैं हालांकि इसकी मात्रा में बदलाव होता रहा है.

इसके अनुसार 20 जून 2014 को बच्चन की कंपनी में 3.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जो कि उस समय की कीमत के अनुसार लगभग नौ करोड़ रुपये की हो सकती है. इस समय इस हिस्सेदारी की कीमत आधी होकर लगभग 4.7 करोड़ रुपये रह गई है. हैदराबाद की कंपनी स्टेंपेड कैपिटल ने एक नियामकीय सूचना में बच्चन को एक अपना ‘व्यक्तिगत गैर प्रवर्तक शेयरधारक’ बताया था जिनकी कंपनी में 2.38 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछली ​तिमाही के आखिर में थी. स्टेंपेडे ने हाल ही में अपनी एक अनुषंगी लोंगफिन कोर्प को अमेरिका के नस्दक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करवाया.

लों​गफिन 37 करोड़ डालर बाजार पूंजीकरण के साथ पिछले सप्ताह नस्दक में सूचीबद्ध हुई. स्टेंपेडे की लोंगफिन में 37.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस तरह से बच्चन जिनके पास स्टेंपेडे में 2.38 प्रतिशत हिस्सेदारी है इस अमेरिका में सूचीबद्ध कंपनी में अप्रत्यक्ष लाभान्वित बन गए हैं. इस कंपनी ने जिदु डॉट कॉम के अधिग्रहण की घोषण की जिससे उसके शेयर में दो दिन में 2500 प्रतिशत तक का उछाल आया. लों​गफिन ने जिदु डॉट कॉम को मेरिडियन इंटरप्राइजेज से खरीदा जिसकी 95 प्रतिशत हिस्सेदारी वेंकट एस मीनावल्ली के पास हैं. मीनावल्ली लोंगफिन कोर्प के सीईओ और स्टेंपेडे के मुख्य प्रवर्तक हैं.

लोंगफिन ने इसके लिए मेरिडिरयन व सम्बद्ध इकाइयों से आस्ति क्रय समझौता 25 लाख श्रेणी ए के शेयरों के बदले किया. लोंगफिन ने अमेरिकी नियामक को सूचित किया है कि जिदु डॉट कॉम के लिए लगे उक्त 25 लाख शेयरों के वितरण में 1,00,000 शेयर गैलेक्सी मीडिया को, 125000 शेयर अमिताभ बच्चन को तथा 125000 शेयर उनके बेटे अभिषेक बच्चन को होगा.

इस तरह से 41 डॉलर की मौजूदा शेयर कीमत के आधार पर बच्चन अमि​ताभ व अभिषेक के लोंगफिन के शेयर की कीमत लगभग 1.025 करोड़ डॉलर होगी. स्टेंपेडे में हिस्सेदारी के स्वामित्व के साथ अप्रत्यक्ष भागीदारी मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से तीन करोड़ डॉलर और होगी. लों​गफिन का मौजूदा बाजार मूल्य ही सूचीबद्धता स्तर से 10 गुना है. लोंगफिन के शेयरों के विश्लेषण से पता चलता है कि यह 19 दिसंबर को 142.82 डॉलर की उंचाई को छू गया और बाजार पूंजीकरण 10 अरब डॉलर से अधिक हो गया है.

लांगफिन के शेयर के उछाल पर उसमें अमिताभ बच्चन की हिस्सेदारी का बाजार भाव तीन करोड़ डालर तक पहुंच गया था. सूचीबद्धता से पहले इन शेयरों का मूल्य करीब 10 लाख डॉलर था क्यों की लांगफिन ने सूचीबद्धता के समय पेशकश के लिए प्रति शेयर 2.5 डॉलर का भाव रखा था. मंबई बाजार में स्टेंपीड का शेयर एक माह में 50 प्रतिशत उछल गया है और इस समय 8.71 रुपये है, जबकि पिछले एक साल का इसका अधिकतम मूल्य 30 रुपए था.

बिटकॉइन का निर्माण जटिल कंप्यूटर प्रक्रिया द्वारा होता है, जिसे माइनिंग कहा जाता है और इसकी निगरानी दुनिया भर में फैले कम्प्यूटरों के नेटवर्क द्वारा की जाती है. हर दिन करीब 3,600 नए बिटकॉइन बनाए जाते हैं और फिलहाल 1.65 करोड़ बिटकॉइन प्रचलन में हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 2.1 करोड़ है.

बिटकॉइन 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई पर
बिटकॉइन बीते 7 दिसंबर को 24 घंटों से भी कम समय में 2,000 डॉलर की तेजी के साथ 14,000 डॉलर की नई ऊंचाई को पार कर गया था. क्रिप्टोकरेंसी की यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई है. बिटकॉइन की कीमत एक साल पहले 1,000 डॉलर से भी कम थी, लेकिन इसमें ‘गुब्बारा फुटने की चेतावनी’ के बावजूद लगातार तेजी दर्ज की जा रही है. कॉयनडेस्क वेबसाइट के अनुसार, बिटकॉइन ने यह रिकॉर्ड एशिया में शुरुआती ट्रेडिंग में बनाया था.

यह नया रिकॉर्ड बिटकॉइन फ्यूचर्स के दो एक्सचेंजों में लांच करने के दो दिन बाद ही बना है. इनमें दुनिया का सबसे बड़ा फ्यूचर एक्सचेंज सीएमई भी शामिल है. सट्टेबाजी फर्म सीएमसी मार्केट्स ने कहा कि इतनी तेजी एक गुब्बारा फूटने के सारे लक्षणों को दर्शा रहा है और फर्म ने चेताया था कि “यह गुब्बारा कब फूटेगा, यह जानने का कोई तरीका नहीं है.”

जापान में रिकार्ड ऊंचाई के बाद बिटकॉइन लुढ़का
हालांकि जापान में बिटकॉइन के मूल्य में बीते 8 दिसंबर को कारोबारी सत्र के पहले घंटे में 21,167 डॉलर (24 लाख येन) की जोरदार उछाल के बाद 12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. खबर के मुताबिक, कॉयनचेक पर सुबह आठ बजे बिटकॉइन रिकार्ड ऊंचाई पर था. कॉयनचेक जापान का सबसे बड़ा बिटकॉइन एक्सचेंज है. वहीं, जापान के दूसरे सबसे बड़े बिटकॉयन एक्सचेंज बिटफ्लायर पर भी बिटकॉइन की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि बिटकॉइन की कीमत अपराह्न् दो बजे तक गिरकर 16 लाख येन तक पहुंच गई, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 20 लाख येन की कीमत पर बंद हुआ था.

सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टोकरेंसी रोजाना नई ऊंचाइयां छू रही है और उतार-चढ़ाव के बावजूद इसकी कीमत में इस साल जोरदार उछाल दर्ज की गई है. एक साल पहले इसकी कीमत वर्तमान मूल्य से 20 गुना कम थी. पिछले दो हफ्तों में बिटकॉइन का मूल्य अमेरिकी बाजारों में वायदा कारोबार के कारण बढ़कर दोगुना हो चुका है, जिसके कारण इस वर्चुअल मुद्रा में निवेशकों के साथ ही वित्तीय कंपनियों का रुझान भी बढ़ा है.

Leave a Reply

Exit mobile version