featured

अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित मचाएंगे धमाल! टोटल धमाल की शूटिंग शुरू…

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए ये बेशक खुशी की बात है कि लगभग 20 साल के बाद 90 के दशक की ये हिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी. इंद्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में जल्द ही माधुरी और अनिल एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए आज इन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है.

मुंबई मिरर से इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इंद्र कुमार ने कहा, “हम तीनों फिल्म ‘बेटा’ को शूट करने के करीब 26 साल के बाद एक बार फिर मिल रहे हैं और अपनी इस ब्लॉकबस्टर जोड़ी के साथ एक बार फिर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं. फिल्म में ये दोनों पति पत्नी का किरदार निभाने जा रहे हैं. ये दोनों इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. इससे ज्यादा तो मैं रिवील नहीं कर सकता. हां, इस फिल्म में अनिल का नाम अविनाश है और इसलिए हम उन्हें अवि कहकर बुलाते है.”

बताया गया कि इन्होंने मिलकर इस फिल्म के एक सॉन्ग के लिए शूट किया है. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे. इस बार इस फिल्म की कास्ट और भी ग्रैंड और मजेदार नजर आ रही है. अब दर्शकों को उस समय का इंतजार है जब वो इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे.

Leave a Reply

Exit mobile version