featuredजम्मू कश्मीर

कश्मीर में सैन्य अधिकारियों की अपील- अपने बच्चो को पत्थरबाज़ी से दूर रखें

Appeal of military officers in Kashmir- Keep your children away from stone

यहां तैनात एक भारतीय सेना के अफसर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो गांव के कुछ लोगों को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अफसर ने शिकायत करने आए लोगों को बच्चों को हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं से दूर रखने की सलाह दी। उनसे यह भी कहा कि कश्मीर में आतंकी आपके बच्चों को मार रहे हैं, लेकिन सेना आपकी हिफाजत के लिए यहां तैनात है। सेना के यह अफसर कौन हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

अफसर ने कश्मीरियों से कहा, ‘जो बयान आप हमारे सामने दे सकते हैं, आतंकियों के पास जाकर ऐसा कभी नहीं कह सकते। आप उन्हें बोलोगे कि गोली मार दो, वो गोली मार ही देंगे। लेकिन आपको पता है कि सेना कभी गोली नहीं मारेगी, इसीलिए हमारे सामने बुलंद आवाज में बातें कर रहे हो। मेरे पास पूरे कुलगाम की जिम्मेदारी है, नहीं चाहता कि कोई निर्दोष मारा जाए। सीलम में आतंकियों ने एक निर्दोष को मार डाला, उसके घर में 5 बच्चे हैं। आप लोग भी अपने बच्चों के लिए आए हो ना, आप लोग किसकी और कौन सी लड़ाई की बात कर रहे हो। मैं तो आपको बचाने की कोशिश कर रहा हूं, मारने वाला तो कोई और है। आपके बच्चे पुलिस के हाथ लग गए तो जान बच गई। अगर वो पत्थरबाजी में शामिल होते और किसी जवान ने गोली चला दी होती तो आप आज यहां नहीं होते, मातम मना रहे होते।’

Leave a Reply

Exit mobile version