featured

पिता को सहारा देने अर्जुन कपूर मुंबई से हुए रवाना, जानिए रिपोर्ट…

श्रीदेवी की मौत की खबर से पहले से ही पूरा परिवार टूट चुका है, ऊपर से दुबई पुलिस की जांच पड़ताल में वक्त लगने से बोनी कपूर बुरी तरह टूट चुके हैं.

परिवार के करीबी सूत्रों से हिंदी फर्स्टपोस्ट को पता चला कि बोनी कपूर पहले से ही श्रीदेवी की मृत्यु की खबर से दुखी थे. दुबई पुलिस की जांच से वो और भी ज्यादा घबरा गए हैं.

दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से पिछले 72 घंटों में 17-18 घंटे तक लगातार पूछताछ करके उनका बयान दर्ज कर लिया है. इतनी लंबी पूछताछ के बाद बोनी कपूर की आवाज रुंध गई है और वो किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं.

पिता और परिवार पर आई इस विपत्ति में बोनी कपूर को सहारा देने के लिए अर्जुन कपूर मंगलवार सुबह दुबई के लिए रवाना हुए.

अर्जुन कपूर मुंबई में बोनी कपूर के घर पर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां करवा रहे थे और उनकी दोनों बेटियों जान्ह्वी और खुशी के साथ उनको सांत्वना दे रहे थे. लेकिन आज सुबह जब उन्हें पिता की स्थिति के बारे में पता चला तो वो दुबई रवाना हो गए.

दुबई में बोनी कपूर के साथ उनके छोटे भाई संजय कपूर भी हैं. इसके अलावा बोनी कपूर के कुछ दोस्त भी लगातार उनके साथ बने हुए हैं.

दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से कहा है कि वो तब तक दुबई नहीं छोड़ सकते, जब तक कि श्रीदेवी की मौत की गुत्थी को पूरी तरह से न सुलझा लिया जाए.

Leave a Reply

Exit mobile version