Before the Mumbai air crash, the maintenance engineer had said - the plane is bad ...
गुरुवार को मुंबई के घाटकोपर में हुए चार्टर्ड प्लेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में मेंटेनेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता भी शामिल है. हादसे के पहले सुरभि ने अपने पिता को फोन कर प्लेन के ‘जर्जर’ और ‘खटारा’ होने की जानकारी दी थी. सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह ‘खराब विमान’ में उड़ान के लिए जा रही है.बता दें कि सुरभि की पिछले साल ही शादी हुई थी और उसके पति भी पायलट हैं. हाल में महाराष्ट्र सरकार ने बहादुर युवा महिला के तौर पर सुरभि का सम्मान किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जो चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ था, वो 26 साल पुराना था.
कई महीनों से इसे ठीक करने का काम चल रहा था. सूत्रों का ये भी कहना है कि बीचक्राफ़्ट किंग एयर C 90 मॉडल के इस प्लेन को दिल्ली से मुंबई तक ट्रक पर लाद कर ले जाया गया था. पिछले 9 सालों में ये पहली बार ट्रेस्ट फ्लाइट के लिए निकला था. मेंटेनेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने गुरुवार सुबह सोनीपत में अपने पिता से फोन पर बात की थी. बातचीत में उसने प्लेन की खस्ता हालत के बारे में बताया था. सुरभि के पिता एस पी गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए शुक्रवार को मीडिया से कहा, “मेरी कल सुबह फोन पर बात हुई थी. रोजाना की बातचीत के दौरान सुरभि ने बताया कि वह बदतर हालत वाले प्लेन में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी. उसने बताया कि विमान की हालत बहुत खराब है…” इसके कुछ घंटे बाद ही घाटकोपर में प्लेन के क्रैश होने की खबर आई.