featured

‘सत्यमेव जयते’ रिलीज़ से पहले ही फंसी विवाद में…

SI News Today
Before the release of 'Satyamev Jayate', in a scandal ...

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ को लेकर चर्चा में है. पर फिल्म रिलीज़ से पहले ही विवाद में आ गई है. ‘सत्यमेव जयते’ के निर्माताओं के खिलाफ एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. सैयद अली जाफरी नाम के व्यक्ति ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के अनुसार जाफरी ने आरोप लगाया कि इसमें एक आपत्तिजनक दृश्य है जो धर्म और धार्मिक विश्वासों पर चोट कर समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करता है.

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिल्म की निर्माता कंपनी ऐमी इंटरटेनमेंट्स और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (इरादतन एवं विद्वेषपूर्ण कृत्य जिनका मकसद धार्मिक भावनाएं आहत करना है) और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.  फिल्म अगले महीने रिलीज होगी. शिकायत यहां के दबीरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. बता दें कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version