featured

इस पहलवान जोड़ी को बिग बॉस ने दिया ऑफर! जानिए रिपोर्ट…

Big Boss offered this wrestling couple! Know report ...

टीवी की दुनिया का चर्चित शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से अपने आने वाले सीजन की तैयारियों में जुट गया है और इस बार शो की थीम जोड़ी है. हर साल की तरह इस साल भी ‘बिग बॉस’ के घर में कई सारे धमाके देखने को मिलेंगे लेकिन इस बार शो में जोड़ियां नजर आएंगी और इस वजह से शो को लेकर फैन्स की उत्सुक्ता थोड़ी बड़ी हुई है. इसी कड़ी में ‘बिग बॉस’ द्वारा शो में युवा पहलवान लाभांशु शर्मा और उनके गुरु पवन कुमार को शो में आने का ऑफर दिया गया है.

गौरतलब है कि, लाभांषु उत्तराखंड के रहने वाले हैं और आजकल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सुशील कुमार से पहलवानी के गुर सीख रहे हैं. लाभांशु का नाम उन युवा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ-साथ तीनों सेना के प्रमुखों द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ है. इस आमंत्रण को लेकर लाभांशु काफी उत्साहित हैं और उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘बिग बॉस’ उनका पसंदीदा शो हैं और अगर बिग बॉस के वक्त उनका कोई टूर्नामेंट नहीं होता तो वह इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगे.

लाभांशु का कहना है कि बिग बॉस एक अच्छा शो है और इस शो में जिंदगी के कई रूप देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर उन्हें शो का हिस्सा बनने का मौका मिलता है तो उन्हें खुशी होगी लेकिन देश के लिए खेलना और ओलंपिक जीतना उनका सपना है. लाभांशु ने बताया कि उन्हें अपनी मां आरती शर्मा से प्रेरणा मिली है जो दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. लाभांशु ने 11वीं के बाद कुश्ती की शुरुआत की थी और उन्होंने पहली बार जामा मस्जिद के अखाड़े में आयोजित दंगल में हिस्सा लिया था और जीत हासिल की थी. अब तक वह 16 पदक और 8 सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version