कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 का खिताब शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं। शो में शिल्पा को हिना खान ने कड़ी टक्कर दी थी और वह फर्स्ट रनरअप रहीं। खबर है कि जल्द ही शिल्पा बिग बॉस में नजर आ सकती हैं और शिल्पा सलमान खान की जगह ले सकती हैं। शो से बाहर आने के बाद शिल्पा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह टीवी शो नहीं करेंगी, वहीं दूसरी ओर एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, शिल्पा शिंदे बिग बॉस के होस्ट के तौर पर टीवी पर नजर आ सकती हैं।
एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भाबी जी घर पर हैं’ कि पूर्व अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे को बिग बॉस के मराठी वर्जन को होस्ट करने का ऑफर मिला है। हालांकि इस पूरे मामले पर शिल्पा की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि शिल्पा शिंदे मुंबई की है और बिग बॉस सीजन-11 में वह शो के होस्ट सलमान खान से मराठी में बातचीत करते नजर आ चुकी हैं।
शो से बाहर आने के बाद शिल्पा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो के दौरान जो भी हुआ उसे वह अभी तक भूल नहीं पाई हैं, इसलिए वह छोटे परदे पर काम करने की बजाए बड़े परदे पर काम करना चाहती हैं। बता दें कि बिग बॉस शो में शिल्पा शिंदे सुर्खियों में रहीं थीं। शिल्पा की हिना खान के साथ होने वाली लड़ाई ने दर्शकों को एंटरटेन भी किया। हिना खान से शिल्पा की शो में दोस्ती नहीं हो सकी लेकिन दोनों टीवी अभिनेत्रियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनों ही शो के अंत तक पहुंची। हालांकि हिना खान को मात देकर शिल्पा ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।