featured

सलमान खान से जेल में मिलने पहुंची बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा!

सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा. यानी सलमान खान को एक और रात जेल की चार दिवारों में गुजारनी पड़ेगी. बॉलीवुड के भाईजान को हुई सजा के बाद उनके फैन्‍स से लेकर कई बड़े सेलीब्रिटीज इसपर दुख जता चुके हैं. ऐसे में सलमान के साथ कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा सलमान खान से मिलने जोधपुर जेल पहुंच गईं. सलमान खान की दोनों बहने इस समय जोधपुर में ही हैं और अपने भाई का पूरा साथ दे रही हैं. प्रीति यहां सफेद रंग की टोपी लगाए पहुंची और मीडिया से अपना चेहरा छुपाती नजर आईं. उनकी गाड़ी में कागज लगे हुए थे और उनकी झलक सामने नहीं आई. जानकारी के अनुसार प्रीति लगभग आधे घंटे जेल में सलमान के पास रहीं. सलमान और प्रीति की दोस्‍ती काफी अच्‍छी है. इस मुश्किल समय में प्रीति जिंटा जोधपुर सेंट्रल जेल में सलमान खान से मिलने पहुंचने वाली पहली बॉलीवुड सेलीब्रिटी हैं.

सलमान खान और प्रीति जिंटा ‘हर दिल जो प्‍यार करेगा’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘जानेमन’, ‘हीरोज’ जैसी फिल्‍मों में साथ काम कर चुके हैं. बता दें कि सलमान को सजा मिलते ही मुंबई के बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके भाई सोहेल और अरबाज, जीजा आयुष शर्मा समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी अभिनेता के घर पहुंचे. अरबाज की पूर्व पत्नी मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा, ‘रेस 3’ के निर्माता रमेश तौरानी, स्नेहा उलाल, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा अपने माता- पिता शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा के साथ सलमान के आवास पर जाते हुए देखे गए.

क्या हैं जमानत के नियम
सीआरपीसी के नियम के मुताबिक किसी भी दोषी को अगर तीन साल से अधिक की सजा दी जाती है तो सिर्फ सेशंस कोर्ट ही उसे जमानत दे सकता है. सेशंस कोर्ट में जमानत के आवेदन के दौरान जजमेंट की कॉपी लगानी होती है. गुरुवार को फैसले के बाद सलमान खान के वकीलों के पास इतना समय नहीं था कि वह कॉपी लेकर सब्मिट कर पाते, लिहाजा कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को दिन मुकर्रर किया था. बता दें कि अगर शुक्रवार को सलमान खान की जमानत याचिका पर फैसला नहीं आता है तो उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा. यदि सेशंस कोर्ट आज सलमान की जमानत याचिका खारिज करता है तो सलमान खान हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version