featured

19वीं बार बगैर खाता खोले आउट हुए कप्तान विराट कोहली, जानिए…

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रन मशीन बन चुके विराट कोहली श्रीलंका के लिए मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बगैर खाता खोले आउट हुए। ये वो नाजुक वक्त था जब भारत महज 13 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में फैंस की उम्मीदें थीं कि विराट कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की इस डूबती नैया को पार लगाएंगे। मगर मुकाबले में कहर बरपा रहे श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल ने विराट को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन भेज दिया।

कोहली बिना कोई रन बनाए भारी कदमों से पवेलियन की ओर लौटे। ये उनके करियर का 19वां ऐसा मौका था, जब वह शून्य पर लौट रहे थे। वो भी ऐसे वक्त, जब टीम को उनकी सख्त जरूरत थी। बता दें कि कोहली वनडे में 12, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में 6 बार डक पर आउट हुए हैं। वहीं बात अगर टी20 की करें तो कोहली 1 बार शून्य पर पवेलियन लौट चुके हैं।

सालभर में सबसे ज्यादा बार ‘शून्य’ पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी:
विराट कोहली, 2017 – 5* बार
कपिल देव, 1983 – 5 बार
बिशन सिंह बेदी, 1976 – 4 बार
सौरव गांगुली, 2001 और 2002, 4 बार
महेंद्र सिंह धोनी, 2011 – 4 बार

बता दें कि तकरीबन ढाई महीने के बाद भारत एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरा है, जहां उसकी कोशिश अपनी पिछली सफलता को दोहराने की होगी। टीमें वही हैं, लेकिन जगह अलग है। भारत ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी।

Leave a Reply

Exit mobile version