featured

हग डे को इन वॉट्सऐप मेसेजेस और कोट्स के जरिए करें सेलिब्रेट…

हग करना हममें से कई लोगों के डेली रूटीन का हिस्सा है। हममें से कई लोगों को यह भली आदत है कि जब भी हमें कोई अपना दिखता है तो हम उसे गले लगाने से नहीं चूकते हैं। लेकिन हग डे पर अपने चाहने वालों को हग करने का अपना एक अलग ही मजा और रोमांच है। ऐसे में इस बार हग डे को सेलिब्रेट करने से मत चूकिएगा। इस हग डे को अगर आप खुद से दूर रह रहे लोगों को वॉट्सऐप मैसेज, कोट्स, और एसएमएस भेजकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन वॉट्सऐप मैसेज, एसएमएस और कोट्स लेकर आए हैं। इन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुनकर अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं।

यूं ही आंखों से आंसु बहते नहीं, किसी और को हम अपना कहते नहीं, एक तुम ही हो जो रुक से गए हो जिंदगी में, वरना रुकने के लिए हम किसी को कहते नहीं। हैप्पी हग डे। इश्क वही है जो हो एकतरफा हो, इजहार-ए-इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है, है अगर मोहब्बत तो आंखों में पढ़ लो, जुबान से इजहार तो नुमाइश बन जाती है। हैप्पी हग डे।

यही बहुत है की दिल उसे ढूंढ लाया है,
किसी के साथ ही सही वो नजर तो आया है।
हैप्पी हग डे।

वो बात-बात पर देते हैं परिंदों की मिसाल,
साफ-साफ नहीं कहते मेरा शहर छोड़ दो।
हैप्पी हग डे।

न कर सके हम उनसे दिल का सौदा,
लूट के ले गए लोग हमें मोहब्बत का दिलासा देकर।
हैप्पी हग डे।

दिल की बातें कितना झुपओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है,
तो गले लगा लो।
हैप्पी हग डे।

उनको चाहना मेरी मोहब्बत है,
उन्हें कह ना पाना मेरी मजबूरी है,
वो खुद क्यों नहीं समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
हैप्पी हग डे।

दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम मोहब्बत नहीं है यारों,
कुछ खो कर पाने को भी प्यार कहते हैं।
हैप्पी हग डे।

नहीं करता इजहार-ए-इश्क वो,
पर रहता है मेरे करीब है वो,
देखूं उसकी आंखों में तो शर्मा जाता है वो,
हाय मेरा यार भी कितना कमाल है।
हैप्पी हग डे।

Leave a Reply

Exit mobile version